आचार्य जी द्वारा आपको तुरंत ही आपके s.m.s. का उत्तर दिया जाएगा। विवाह संस्कार, गृह शांति , धार्मिक प्रवचन गृहप्रवेश, मुंडन संस्कार ,नामकरण संस्कार, चूड़ाकर्म संस्कार ,रसम पगड़ी (चौथा) शांति यज्ञ, स्वस्ति यज्ञ, जन्मदिन के उपलक्ष में हवन कराने, विवाह वर्षगांठ के उपलक्ष में हवन कराने इत्यादि समस्त धार्मिक कर्म कराने के लिए आचार्य श्री से संपर्क करें .
1. हमारी संस्था गत 15 वर्षों से समाज में वैदिक संस्कारों को कराती आ रही है हमारे यहां पूर्ण विद्वानों के द्वारा समस्त संस्कार, गृहशांति, स्वस्ति यज्ञ ,शांति यज्ञ, गृहप्रवेश, व्यापार आरंभ यज्ञ ,नामकरण संस्कार इत्यादि समस्त वैदिक क्रियाएं कराई जाती हैं
2. हमारे यहां रजिस्टर मैरिज भी कराई जाती हैं
3. हमारे यहां एक्सपर्ट योग टीचरों के द्वारा योग की कक्षाएं ली जाती हैं
4. यदि आप संस्कृत भाषा सीखना चाहते हैं तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैंैं